Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जोगबनी में 1.20 लाख की पॉकेटमारी, जनप्रतिनिधियों और जीआरपी की तत्परता से रकम बरामद।

सारस न्यूज़, अररिया।

जोगबनी बाजार में पॉकेटमारी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। अधिकांश मामलों में पीड़ित नेपाल से आए ग्राहक होते हैं, जो थाना में शिकायत दर्ज नहीं कराते। इसी क्रम में बुधवार को दिनदहाड़े पॉकेटमारी की एक घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के इटहरी से घरेलू सामान खरीदने आई टीका खड़का थापा जोगबनी बाजार स्थित संजय किराना से खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान एक पॉकेटमार उनका पर्स चुरा कर भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना की जानकारी फैलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, वार्ड 5 के पार्षद प्रभात सिंह, और वार्ड 4 के पार्षद विक्रम सिंह, जो बाजार में मौजूद थे, तुरंत सक्रिय हो गए। इन जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस से सहायता ली।

रेल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, आरपीएफ अधिकारी विशाल कुमार, संजय कुमार, और सुभाष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पॉकेटमार को पकड़ लिया। पॉकेटमार के पास से पीड़ित महिला का नगद 1,20,000 रुपये, एक कीमती मोबाइल, और पर्स बरामद कर उसे महिला को लौटा दिया गया।

हालांकि, नेपाली महिला द्वारा रेल थाना में आवेदन न देने के कारण पॉकेटमार को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। इस अवसर पर खुशबू दुबे, रंजीत झा, जावेद खान, राजकुमार राय, संजय यादव, और राम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *