Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हज यात्रा के लिए फारबिसगंज से हाजियों का जत्था हुआ रवाना, रेलवे स्टेशन पर हुआ भावुक विदाई का दृश्य।

सारस न्यूज़, अररिया।


अरकान-ए-हज अदा करने के लिए फारबिसगंज से हाजियों का एक बड़ा जत्था मक्का-मदीना शरीफ़ के लिए रवाना हुआ। हज पर जाने वाले इन श्रद्धालुओं को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने माला पहनाकर, गले मिलकर भावभीनी विदाई दी। साथ ही सभी ने उनसे देश, समाज और भाईचारे के लिए दुआ की दरख़ास्त की।

हाजियों का यह जत्था सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से जोगबनी होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां से 8 मई को वे हवाई जहाज से पवित्र भूमि मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरेंगे।

इस बार फारबिसगंज, अररिया और आसपास के इलाकों से कई श्रद्धालु हज यात्रा पर निकले हैं। इनमें हरिपुर वार्ड संख्या 07 के हाजी अब्दुल कुद्दुस साहब और हाजी खतीजा खातून, रामपुर दक्षिण के हाजी अफरोज साहब और हाजी बीबी रौशन, बबुआ निवासी हाजी मौलाना आरिफ हुसैन साहब, बथनाहा दीपोल के हाजी हसरुद्दीन साहब, तथा अररिया के रजोखर से हाजी मतीन साहब, हाजी हबीबा, हाजी मोहम्मद हबीबुर्रहमान साहब, हाजी शहाबुद्दीन साहब समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं।

इन हाजियों को विदा करने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। विदाई के इस भावुक पल में फारबिसगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद अख्तर, हाजी अमानुल्लाह साहब, उमर अली, मौलाना अब्दुर्र रहमान साहब, शाहजहां शाद, डॉ. इशियक आलम गुड्डू, मोज़म्मिल शेख, मो. खुर्शीद, जमशेद आलम, मुमताज़ अंसारी राज, शाहनवाज़ आलम, अफज़ल करीम, मो. मोफिल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर हाजियों को हज की शुभकामनाएं दीं और देश की तरक्की, अमन-शांति, सौहार्द तथा समस्त परेशानियों से मुक्ति की दुआ करने का अनुरोध किया। रेलवे स्टेशन का माहौल श्रद्धा और भावनाओं से भरा हुआ था, जहां हर किसी की आंखें इन पवित्र यात्रियों की सलामती और हज की कुबूलियत की दुआ में नम थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *