सारस न्यूज, अररिया।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक स्थित पायनियर अचीवर जोन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11वीं विज्ञान कक्षा के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मंतव्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग व पौधारोपण पर विशेष जोर दिया।
ग्रुप पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पायनियर अचीवर जोन के अनुभवी शिक्षक सागर, राज, अनूप, अतुल, निशिका आनंद, बुलबुल कुमारी सहित संस्थान के निदेशक संजय कुमार, मनीष कुमार, पूर्णिमा दास व आदित्य कुमार ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक द्वारा पौधारोपण कर समाज को एक संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा और समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।