• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पायनियर कोचिंग सेंटर ने सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह किया आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला मुख्यालय महादेव चौक स्थित पायनियर कोचिंग सेंटर में सत्र 2024-25 के समापन पर सेंटअप छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में अनुशासन पुरस्कार, राइजिंग स्टार स्टूडेंट, लीडिंग परफॉर्मेंस, संघर्ष अवार्ड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से लक्ष्मी, पल्लवी प्रिया, गौतम, जैनव, त्रिदेव, राखी, प्रिया यादव, रितिका, गौतम, प्रिया साह, नीरज, जागृति, ललित राजधानी, जूही, प्रिंस, पल्लवी पटेल, स्मृति, लवली, अभिषेक, स्वेता, समीक्षा, शैलेश, राधा, पवन, मोहित, राजीव और विमलेंदु कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक मनीष कुमार और पूर्णिमा दास ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। यदि उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान की जाए, तो वे उच्च शिखर तक पहुँच सकते हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्यावर्त कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक रजनीश कुमार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पायनियर संस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है।

मौके पर भारती भवन प्रकाशन के नेतृत्वकर्ता कुंदन कुमार सिंह, गणितज्ञ सागर कुमार, आर्ट्स विशेषज्ञ सरोज कुमार और सेवित कुमार, लाइब्रेरी निदेशक सुधांशु कुमार, राइजिंग स्टार जूनियर स्कूल के निदेशक राजेश गुप्ता और भौतिकी विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियों ने आगामी 17 फरवरी से होने वाली माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। पायनियर अचीवर जोन के निदेशक मनीष कुमार, पूर्णिमा दास, संजय कुमार और आदित्य गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्थान की नई पहल ‘पायनियर अचीवर जोन’ इस वर्ष से कक्षा 11वीं, 12वीं, जेईई, नीट, ओलंपियाड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करने जा रही है, जिससे अररिया जिले के छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *