Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पॉलीटेक्निक परीक्षा 2025 में पायनियर कोचिंग के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, मेधावी छात्र हुए सम्मानित, संस्थान ने प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया सम्मानित।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिला मुख्यालय के महादेव चौक के निकट स्थित पायनियर अचीवर जोन कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान और जिले का नाम रौशन किया है। इस सफलता के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक संजय कुमार, मनीष कुमार, आदित्य गुप्ता एवं पूर्णिमा दास ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों — प्रिया साह, लक्ष्मी कुमारी, नीरज कुमार, यशवंत कुमार, आर्यन गुप्ता और प्रतियूष कुमार को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक सागर कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने केवल एक माह के अतिरिक्त समय में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी कराई।

गौरतलब है कि पायनियर अचीवर जोन संस्थान अब 11वीं-12वीं के ट्यूशन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवा रहा है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को बहुआयामी शैक्षणिक लाभ मिल रहा है। इस सफलता ने संस्थान की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *