सारस न्यूज, अररिया।
अररिया लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पेश किए जाने को लेकर मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील और मुख्य बाजारों में पैदल मार्च निकाला। बाजारों और शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। छुट्टियां रद्द होने के कारण जिलेभर के थाने और पुलिस लाइन आदि स्थानों पर तैनात दर्जनों पुलिसकर्मी निगरानी करते नजर आए।