• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मजदूर को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन।

सारस न्यूज, अररिया।

घटना में प्रयुक्त सिटी रिक्शा और मोबाइल जब्त, एक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

विगत 23 जनवरी की रात रामपुर अंसारी चौक के समीप 35 वर्षीय मजदूर शाह महबूब (पिता फारूक) को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल करने और अधमरा छोड़ देने के मामले में फारबिसगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त सिटी रिक्शा और मोबाइल भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद कौशर आलम (पिता मोहम्मद सदीक), ग्राम हरिपुर, वार्ड संख्या 07, थाना फारबिसगंज के रूप में हुई है।

घटना का पूरा विवरण: थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सैफगंज वार्ड संख्या 07 निवासी मजदूर शाह महबूब 23 जनवरी की रात बेंगलुरु से मजदूरी कर लौटे थे। बस से उतरने के बाद वह फारबिसगंज फोरलेन स्थित पटना बस स्टैंड से सिटी रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

जब सिटी रिक्शा रामपुर अंसारी चौक के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए चार हमलावरों ने मजदूर की हत्या की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गए। सिटी रिक्शा चालक भी उसे छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल मजदूर को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

पुलिस की कार्रवाई: थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की पत्नी शबाना खातून के लिखित आवेदन पर एक नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 50/25 दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें वे स्वयं, अनि आदित्य किरण, राज नंदिनी सिंहा, अमरेंद्र कुमार सिंह, अमित राज शामिल थे।

टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से अनुसंधान प्रारंभ किया। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर मामले का उद्भेदन किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त सिटी रिक्शा और मोबाइल भी बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *