सारस न्यूज़, अररिया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फारबिसगंज पुलिस ने रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित सैफगंज के पास से एक एलपीजी गैस टैंकर को संदेह के आधार पर रोक लिया। टैंकर के चालक को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टैंकर में अवैध सामग्री, विशेषकर शराब की मौजूदगी की आशंका जताई गई थी। इसी आधार पर वाहन को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से स्थिति सामने आ सकेगी।