मीरगंज के टीहली टोला में हुए चाकू कांड मामले में मृतक के पिता मोहम्मद शराफत ने जोगबनी थाना में आवेदन देकर कुल पांच लोगों पर आरोप लगाया है। वही जोगबनी पुलिस ने आरोपी बनाए पांच में से तीन की गिरफ्तारी कर ली है। वही जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 2/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपी क्रमश: मो. कैजुम, मो. नज्जूम एक महिला हफीजन खातून को न्यायायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। ज्ञात हो कि उक्त घटना जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत मीरगंज टिहली टोला वॉर्ड नंबर 23 की है। जहां बीते सोमवार को बंधन बैंक के ग्रुप लोन की किस्ती जमा करने को लेकर कहने गए मृतक 22 वर्षीय मो जसीम को आरोपी ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया था। वही बीच बचाव में गए मृतक के भाई को भी आरोपी ने चाकू मार कर घायल कर दिया था। इस घटाना से मृतक के परिजनों सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही मंगलवार को मृत युवक के परिजनो सहित गांव के ग्रामीणों द्वारा शव को सुपर्दे खाक किया गया।
सारस न्यूज, अररिया।
मीरगंज के टीहली टोला में हुए चाकू कांड मामले में मृतक के पिता मोहम्मद शराफत ने जोगबनी थाना में आवेदन देकर कुल पांच लोगों पर आरोप लगाया है। वही जोगबनी पुलिस ने आरोपी बनाए पांच में से तीन की गिरफ्तारी कर ली है। वही जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 2/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपी क्रमश: मो. कैजुम, मो. नज्जूम एक महिला हफीजन खातून को न्यायायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। ज्ञात हो कि उक्त घटना जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत मीरगंज टिहली टोला वॉर्ड नंबर 23 की है। जहां बीते सोमवार को बंधन बैंक के ग्रुप लोन की किस्ती जमा करने को लेकर कहने गए मृतक 22 वर्षीय मो जसीम को आरोपी ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया था। वही बीच बचाव में गए मृतक के भाई को भी आरोपी ने चाकू मार कर घायल कर दिया था। इस घटाना से मृतक के परिजनों सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही मंगलवार को मृत युवक के परिजनो सहित गांव के ग्रामीणों द्वारा शव को सुपर्दे खाक किया गया।
Leave a Reply