Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रैक्टर सहित मक्का लूट का उद्भेदन कर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दो अपराधियों को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।


गत 17 जून को मक्का लोडेड ट्रैक्टर के साथ गुलाबबाग, पूर्णिया जा रहे व्यापारी के साथ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने व्यापारी को पिस्टल का भय दिखाकर ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पर लदा मक्का लूट लिया और भाग निकले। इस मामले में महलगांव थाना पुलिस ने कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए ट्रैक्टर के साथ दो अपराधियों को एक बाइक सहित गिरफ्तार किया है।

इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 17 जून को महलगांव थाना क्षेत्र के फूलपुर वार्ड संख्या 10 निवासी लतीफ आलम (45), पिता इस्लाम, पदमपुर से ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन संख्या BR 11 GF 0177) पर मक्का लोड कर गुलाबबाग, पूर्णिया के लिए सुबह 2:45 बजे निकले थे। रास्ते में मटियारी पुल के पास पहले से घात लगाए काले रंग की बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर ट्रैक्टर व उस पर लदा मक्का लूट लिया और मटियारी की ओर भाग गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं तकनीकी शाखा, अररिया के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की।

इनमें से एक, महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर निवासी अभिषेक कुमार मंडल (23), पिता ब्रजकिशोर मंडल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने अपने अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर सहित मक्का लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

वहीं, घटना में शामिल दूसरे अपराधी, बागनगर निवासी सन्नी कुमार, पिता रॉबिन मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए मक्का की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में तकनीकी शाखा, अररिया सहित महलगांव थानाध्यक्ष पुनि राजेश कुमार, पुअनि धनोज गुप्ता, पुअनि विजय कुमार सिंह, सअनि धीरज कुमार व सिपाही धनंजय कुमार शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *