सारस न्यूज़, अररिया।
रानीगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खाद दुकानदार से हुई लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो मोबाइल, लूटी गई राशि में से 4500 रुपये, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ निवासी आशीष कुमार पूर्वे (30) पिता विद्यानंद पूर्वे और गोपालपुर निवासी चंदन कुमार यादव (25) पिता दीप नारायण यादव शामिल हैं।
इस उद्भेदन की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईस पुल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बंगाली टोला निवासी और खाद दुकानदार दिवाकर कुमार (पिता- राजेंद्र प्रधान) से सुनसान सड़क पर हथियार के बल पर 40 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स लूट लिए थे।
घटना के बाद पीड़ित के बयान के आधार पर रानीगंज थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस लूटकांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।