सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया/कटिहार —
शादी का झांसा देकर एक युवती को धोखा देने के मामले में आरोपी सिपाही अंकित मिश्रा के विरुद्ध महिला थाना, अररिया में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी सिपाही फरार चल रहा है, जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने कटिहार स्थित उसके घर पर कुर्की जब्ती का इश्तिहार चिपकाया है।
महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार जिले का निवासी सिपाही अंकित मिश्रा ने अररिया की एक युवती को शादी का झांसा दिया और फिर अचानक लापता हो गया। पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद महिला थाना में प्राथमिकी संख्या 13/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फरार चल रहे सिपाही की तलाश में पुलिस ने कटिहार स्थित उसके घर पर नोटिस चस्पा कर परिवार को सूचित किया है। साथ ही, आरोपी को 30 दिनों के भीतर महिला थाना, अररिया में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।