Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शीतकालीन सत्र के लिए जांच परीक्षा आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शीतकालीन सत्र के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें एसएससी की 60 रिक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 75 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक के नेतृत्व में किया गया।

केंद्र के निदेशक डॉ. बृज किशोर राम ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अररिया कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस केंद्र में 60-60 प्रतिभागियों के दो बैच संचालित किए जाएंगे। फिलहाल एक बैच का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है और जल्द ही दूसरा बैच भी शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्र के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अशोक पाठक ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सही रणनीति और अनुशासन जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता के लिए अंग्रेजी माध्यम की अनिवार्यता नहीं है, बल्कि सही अध्ययन पद्धति और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

मौके पर अररिया कॉलेज के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया कुमार मिश्रा, केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर मखमुर आलम, मनीष कुमार, रशीद इकबाल, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *