सारस न्यूज़, अररिया।
विश्वप्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में इस वर्ष होने वाली काली पूजा और दीपावली की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक भव्य सजावट की जा रही है।
पूजा के अवसर पर मंदिर के बाहर और आसपास की सड़कों पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं के बैठने के लिए मंदिर प्रांगण में संगमरमर का विशाल बरामदा तैयार किया गया है, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह बरामदा स्थानीय लोगों और भक्तों के सहयोग से बनाया गया है।
मंदिर के साधक नानू बाबा ने बताया कि 20 अक्टूबर को काली पूजा और दीपावली का आयोजन होगा। इस दिन मां खड्गेश्वरी महाकाली को विशेष महाभोग अर्पित किया जाएगा। पूरी रात भक्तिमय वातावरण में जिले के प्रसिद्ध गायक भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे।
काली मंदिर चौक पर इस बार एक विशाल भक्ति झांकी भी सजाई जाएगी। मंदिर को रोशनी और फूलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु आकर्षित हों।
हर साल की तरह इस बार भी नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु काली पूजा में शामिल होने आते हैं। आयोजन समिति के सदस्य अरुण मिश्रा, शशिकांत दुबे, शंकर मालाकार, अखिलेश दास, नंदकिशोर झा, गुड्डू सिंह, हीरा आदि तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
