जिले में 26, 27 एवं 28 मई को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता, अररिया, श्री राज मोहन झा की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी मार्केटिंग ऑफिसर सहित सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण भी जुड़े हुए थे।
बैठक में अभियान की सफलता एवं कार्ड निर्माण को लेकर आयोजित शिविर से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने हेतु कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर आयोजित यह विशेष अभियान जिले के लाखों परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम उपलब्ध कराने का एक बेहतर प्रयास है। अभियान के क्रम में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में अभियान की सक्रियता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवास सहायक, पीआरएस, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को अभियान का हिस्सा बनाकर उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान संचालित करते हुए स्कूली छात्रों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया, ताकि छात्र के माध्यम से उनके अभिभावक कार्ड निर्माण के लिए प्रेरित हों। विभिन्न स्तरों पर अभियान की निगरानी व अनुश्रवण को लेकर व्यापक एवं प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्री संतोष कुमार ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय विशेष अभियान में तीन लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के क्रम में पंचायतवार कम से कम 500 कार्ड निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। विशेष अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न पंचायतों में चिह्नित 350 से 400 स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी उन्होंने दी। इसके अतिरिक्त, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से कार्ड निर्माण करेंगी। साथ ही अतिरिक्त लॉगइन पासवर्ड भी निर्गत किए जा रहे हैं, ताकि आयुष्मान कार्ड निर्माण में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया श्री मनीष कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया श्री नितेश कुमार पाठक सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
सारस न्यूज, अररिया।
जिले में 26, 27 एवं 28 मई को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता, अररिया, श्री राज मोहन झा की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी मार्केटिंग ऑफिसर सहित सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण भी जुड़े हुए थे।
बैठक में अभियान की सफलता एवं कार्ड निर्माण को लेकर आयोजित शिविर से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने हेतु कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर आयोजित यह विशेष अभियान जिले के लाखों परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम उपलब्ध कराने का एक बेहतर प्रयास है। अभियान के क्रम में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में अभियान की सक्रियता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवास सहायक, पीआरएस, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को अभियान का हिस्सा बनाकर उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान संचालित करते हुए स्कूली छात्रों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया, ताकि छात्र के माध्यम से उनके अभिभावक कार्ड निर्माण के लिए प्रेरित हों। विभिन्न स्तरों पर अभियान की निगरानी व अनुश्रवण को लेकर व्यापक एवं प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्री संतोष कुमार ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय विशेष अभियान में तीन लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के क्रम में पंचायतवार कम से कम 500 कार्ड निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। विशेष अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न पंचायतों में चिह्नित 350 से 400 स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी उन्होंने दी। इसके अतिरिक्त, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से कार्ड निर्माण करेंगी। साथ ही अतिरिक्त लॉगइन पासवर्ड भी निर्गत किए जा रहे हैं, ताकि आयुष्मान कार्ड निर्माण में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया श्री मनीष कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया श्री नितेश कुमार पाठक सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Leave a Reply