• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूजा समितियाँ करेंगी सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ आग से बचाव की व्यवस्था।

सारस न्यूज़, अररिया।

शांति समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के लोग

  • दुर्गा पूजा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर सदर प्रखंड अररिया के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की होगी तैनाती
  • रात 10 बजे के बाद डीजे और अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण रूप से रोक

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अररिया नगर थाना में बुधवार को साढ़े तीन बजे से विभिन्न पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अगुवाई में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, बीडीओ अनुराधा कुमारी व अन्य मौजूद थे। वहीं, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, अररिया नप के नगर पार्षद, समाजसेवी, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता और थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के विभिन्न लाइसेंसधारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। पूजा के दौरान वाहनों की नो इंट्री को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पूजा पंडालों पर डीजे और अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी। रात 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्र को बंद रखने को कहा गया। रात में भजन या संगीत सुनने पर भी रोक लगाई गई है। सभी पूजा समितियों को अपने कोष से भाड़े पर या खरीद कर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आगजनी से बचाव के लिए दो अलग-अलग ड्रमों में पानी और बालू की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने को कहा गया है। पूजा पंडालों के पास आतिशबाजी पर भी रोक लगाई गई है। पूजा स्थल और सड़क पर चल रहे लहरिया कट बाइक चालक युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे युवाओं का पुलिस की पकड़ में आने पर अभिभावक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर शहर में दो दिनों तक पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान चलाने की बात कही गई।

अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने स्मैक के आदी युवाओं, शराब और नशीली पदार्थ का सेवन करने वाले हुड़दंगबाजों पर पुलिस को पैनी नजर रखने की सलाह दी। नप द्वारा शहर के पोल व खंभे पर फिलहाल बल्ब लगाकर सड़क पर रोशनी दुरुस्त करने की बात कही गई। उन्होंने महिला पुलिस बल के साथ सैफ के जवान को भी तैनात करने के लिए एसडीपीओ से कहा। एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों और अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती होगी। पूजा समितियों को किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा द्वेष भावना फैलाने पर पुलिस और जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करने की बात कही। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर समिति का सहयोग बहुत जरूरी है।

दुर्गा पूजा समिति प्रशासन की हर तरह से मदद करने का प्रयास करें। प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए तत्पर है। पूजा में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दशहरा के मौके पर सभी लोग राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करें। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। एसडीओ ने उपस्थित बैठक में लोगों से कहा कि शांति और आपसी सौहार्द के साथ सारे नियमों का पालन करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और दशहरा का त्योहार मनाएं। प्रशासन आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। यदि कोई शांति बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को पूजा समिति भी समाज में पहचानें और इसकी अविलंब जानकारी प्रशासन को दें, ताकि उन पर पहले से ही नजर रखी जा सके।

इसके साथ-साथ हर पूजा समिति को सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक, विद्युत का सुरक्षात्मक ढंग से उपयोग करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएँ अनिवार्य रूप से रखने और करने को कहा गया है। मौके पर रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, वार्ड संख्या 16 स्थित मां दुर्गेश्वरी मंदिर, काली बाजार चौक स्थित अड़गड़ा दुर्गा मंदिर और भगत टोल स्थित दुर्गा मंदिर की पूजा समितियों सहित अन्य समितियों ने बैठक में अपना वक्तव्य रखा। जिसमें मौजूद जिला व पुलिस प्रशासन ने उक्त समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि, कई पार्टी के कार्यकर्ता और दर्जनभर पूजा समितियों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *