सारस न्यूज, अररिया।
सोमवार की देर शाम भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्ति के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का काफिला एमएलडीपीके यादव कॉलेज परिसर में आकर रुका। यहां करीब पांच सौ लोगों की खाने की व्यवस्था की गई थी। बताया गया कि खाना पूरी तरह शाकाहारी था। गर्म खाने का राहुल गांधी सहित अन्य वरीय नेताओं ने आनंद उठाया। बताया गया कि सांसद राहुल गांधी ने अपने पसंदीदा व्यंजन रोटी, मौसमी सब्जियां, सलाद व खीर का लुत्फ उठाया। बिहार प्रदेश राज्य प्रतिनिधि कांग्रेस, सह कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं प्रवास कमेटी के सदस्य मासूम रजा ने बताया कि खाने के लिए चावल, रोटी के अलावा सभी तरह की सब्जियां, पनीर, खीर, दही, मिठाई आदि जैसे कई लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।
कॉलेज परिसर में राहुल गांधी ने बिताई रात
कांग्रेस नेताओं के रहने के लिए सर्किट हाउस के अलावा कई होटल भी बुक किये गये थे। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिलने के कारण परिसर के अंदर और बाहर किसी को आने जाने की इजाजत नहीं थी। कॉलेज परिसर अभेद दुर्ग में तब्दील रहा।
