सारस न्यूज, अररिया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत किया है. जो 29 जनवरी को जिला मुख्यालय अररिया पहुंचेगी. इसको लेकर जिला के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खां व प्रदेश से आए एससीआई के पदाधिकारी ने एसपी अशोक कुमार सिंह को जानकारी दी. जिसमें एसपी व एसडीओ नवनील कुमार ने कांग्रेस नेताओं के साथ जिला मुख्यालय के जीरो माइल से लेकर चांदनी चौक, काली बाजार चौक व यादव कॉलेज के स्थान तक निर्धारित रूट का दल बल के साथ पैदल व अपने वाहन से चलकर जायजा लिया. जिसमें एसपी ने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निर्धारित रूट चार्ट का जायजा लिया जा रहा है. जिस जगह सड़क खराब है. उसे एनएचएआई के अधिकारी राजेश कुमार को ठीक करने को कहा गया है. साथ ही इस न्याय यात्रा में अत्यधिक भीड़ जुटने की उम्मीद जताया जा रहा है. इसके लिए बैरियर चौक समीप हो रहे पुल निर्माण व सड़क निर्माण में एनएचएआई के अधिकारी को तत्काल 29 जनवरी को सिर्फ अपने काम को स्थगित रखने के लिए कहा गया है. मालूम हो कि राहुल गांधी का दो कार्यक्रम जिला मुख्यालय में निर्धारित होगा. 29 जनवरी को राहुल गांधी अररिया पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम के रूट चार्ट जाकिर हुसैन ने बताया की राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा किशनगंज से होते हुए दिन में 01 बजे अररिया जिला के सीमा जोकीहाट के चरघरिया चौक पर पहुंचेगा. जहां कांग्रेस नेता व आमलोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. स्कूली बच्चियां भी उनका स्वागत करेंगी. चरघरिया से उनका काफिला जोकीहाट, बैरगाछी, बेलवा, जीरोमाइल होते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए आजाद एकेडमी चौक, हॉस्पिटल चौक, कांग्रेस कार्यालय टाउन हॉल चौक, चांदनी चौक, सुभाष चौक, काली मंदिर, गोढ़ी चौक होते हुए यादव कॉलेज तक जायेगी. रात्रि विश्राम यादव कॉलेज अररिया में होगा. अध्यक्ष जाकिर खान ने बताया कि जीरो माइल चौक से अररिया शहर में उनकी पैदल यात्रा भी होगी. सड़क के दोनों तरफ लोगों के द्वारा उनके पूरे यात्रा मार्ग पर गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया जायेगा. जीरो माइल व चांदनी चौक पर उनकी सभा आयोजित होगी. रात्रि का विश्राम यादव कॉलेज में निर्धारित है. उसके बाद 30 जनवरी सुबह 08 बजे उनकी यात्रा पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेगी. रंगभूमि मैदान में पूर्णिया प्रमंडलीय जन सभा का आयोजन होगा. जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. जाकिर खान ने बताया की राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा अररिया में ऐतिहासिक होगा. अररिया में उनके आगमन को लेकर जगह जगह स्वागत के लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है. केंद्रीय व प्रदेश स्तर के नेतागण अररिया में लगातार जायजा ले रहे हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए शुरू की’ है. जिले में दर्जनों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. मौके पर कांग्रेस नेता चंगेज खान व अन्य नेता सहित प्रशिक्षु महिला डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार, अन्य अधिकारी सहित दर्जनों सदल बल मौजूद थे.