सारस न्यूज़ अररिया।
होटल में छापेमारी, दो युवक, दो युवती और संचालक हिरासत में
अररिया: शनिवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के सदर रोड स्थित एक आवासीय होटल में छापेमारी कर दो युवकों, दो युवतियों और होटल संचालक को हिरासत में लिया। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें होटल के दो अलग-अलग कमरों से इन चारों को पकड़ा गया।
पुलिस की कार्रवाई
छापेमारी में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह और अन्य कनीय पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। हिरासत में लिए गए युवकों में एक नरपतगंज क्षेत्र का और दूसरा मधुबनी जिले के खुटोना का निवासी है। वहीं, पकड़ी गई युवतियों में एक अररिया और दूसरी नरपतगंज की बताई जा रही है। पुलिस सभी से स्थानीय थाना में पूछताछ कर रही है।
होटल में छापेमारी से हड़कंप
इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस बल के साथ छापेमारी में अनि रौनक सिंह, शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी और उपेंद्र शर्मा भी शामिल थे।
एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई और संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी।