Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी: 17 अप्रैल को अररिया जिला मुख्यालय में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा।

सारस न्यूज़, अररिया।

कल 09 अप्रैल से चैती दुर्गा पूजा का शुभारंभ।

मंदिर परिसर बैठक में उपस्थित रामभक्त युवा व मंदिर के पुजारी।

जिला मुख्यालय अंतर्गत मारवाड़ी पट्टी स्थित श्री श्री 108 संकटमोचन महावीर मंदिर में संकटमोचन हिंदुत्व संगठन के युवा धर्मप्रेमियों ने रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर शोभायात्रा को लेकर सोमवार की देर संध्या एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी की उपस्थिति में की गई है। इस बैठक में युवा राम भक्तों ने बताया कि रामनवमी पूजा की शोभायात्रा 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय में भव्य रूप से निकाली जाएगी। बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में आचार संहिता भी लागू है। नगर थाना में रविवार को हुई शांति समिति की बैठक में युवा रामभक्तों में अपनी अपनी बात वरीय अधिकारी के समक्ष भी रख दी है। मंदिर के पुजारी व रामभक्त युवाओं ने संयुक्त रूप से बताया कि शोभा यात्रा के दौरान आचार संहिता का पूर्णत: पालन करते हुए सभी युवा धर्मप्रेमी इस बार के रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा को निकालने के लिए विशेष तैयारी में है। इस बार जिला मुख्यालय अंतर्गत पूरे नगर में रामनवमी पूजा पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें नगर अंतर्गत सहित अन्य जगहों से हिंदू समाज शामिल होंगे। हिंदू धर्म के पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नववर्ष की शुरुआत 09 अप्रैल 2024 चैती दुर्गा पूजा से हो रही है। जिसमें 16 अप्रैल को नवमी है। रामनवमी का विशेष मूहर्त 17 अप्रैल को है। इसलिए 17 अप्रैल को विशेष मूहर्त में रामनवमी की शोभा यात्रा निकालना तय हुआ है। बैठक में उपस्थित प्रणव रोशन, करण सहाय उर्फ गोलू, सुशांत राठौर, सुंदरम, रूपक सहित दर्जनों अन्य रामभक्त युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *