सारस न्यूज, अररिया।
रामनवमी को लेकर तैयारियां पूरी, निम्न मार्गों से निकलेगी शोभायात्रा
हिंदू धर्म में रामनवमी को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. बड़े बुजुर्गों के अनुसार भगवान विष्णु ने इस दिन प्रभु श्री राम के रूप में धरती पर अपना सातवां अवतार लिया था. तब से इस तिथि को श्रीराम भगवान के जन्मोत्सव यानी कि रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. लोगों में भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. यही वजह है कि रामनवमी के दिन पूरा शहर राममय भगवामय हो जाता है. ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत कई जगहों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार जिला मुख्यालय में 17 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन विजयादशमी पर निकाली जा रही है. नगर के बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. जगह-जगह केसरिया-भगवा झंडा लगाया गया है. शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर सनातनी संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई. शहर के बस स्टैंड से लेकर नेशनल हाइवे 57 सहित महादेव चौक, आश्रम चौक, काली मंदिर चौक, व्यवहार न्यायालय रोड सहित चांदनी चौक, नवरत्न चौक सहित बाजार व मोहल्ले भगवा झंडे से पट गए हैं.
जिला मुख्यालय में आज निकाली जायेगी शोभायात्रा
बुधवार 17 अप्रैल को पूरा जिला जय श्री राम का उदघोष करेगा. इसकी तैयारियां हिंदू नववर्ष के पहले दिन से ही शुरू हो गई. श्रीराम महोत्सव पर जिला मुख्यालय के मारवाड़ी पट्टी स्थित श्री श्री 108 संकटमोचन महावीर मंदिर परिसर से आज 12 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. रामनवमी के अवसर पर जिले के तमाम मंदिर सहित हनुमान व राम मंदिरों में प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की जायेगी व राम जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इसमें शिवपुरी के चंद्रा चौक स्थित हनुमान मंदिर, बिजली ऑफिस के समीप मंदिर सहित जिला मुख्यालय के कई मंदिरों की निकली शोभायात्राएं सम्मिलित होकर एक विशाल स्वरूप प्रदान करेंगी.
– यह रहेगा यात्रा का रूट
भगवान श्रीराम की शोभायात्रा जिला मुख्यालय के मारवाड़ी पट्टी स्थित श्री श्री 108 संकटमोचन महावीर मंदिर परिसर से 17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से शुरू होकर संध्या करीब 05 से 06 बजे तक समापन होगी. यह शोभायात्रा संकटमोचन महावीर मंदिर परिसर से निकलकर मारवाड़ी पट्टी होते हुए तेरापंथ धर्मशाला, नवरत्न चौक, एडीबी चौक, चांदनी चौक से होकर भगत टोला स्थित दुर्गा स्थान पहुंचकर पुनः वापस लौटते हुए काली मंदिर से खरैहिया बस्ती स्थित महिला कॉलेज के सामने वाली सड़क आश्रम चौक होते हुए महादेव चौक से चंद्रा चौक होकर शिवपुरी पहुंचते हुए बिजली कार्यालय के बगल से चौड़ी पीसीसी सड़क से वापस बस स्टैंड होकर पुनः मारवाड़ी पट्टी स्थित महावीर स्थान में समाप्त होगी. मंदिर कमेटी ने सभी सनातनियों को मंदिर परिसर में आज की सुबह 09 बजे तक आने का आह्वाहन किया है.