सारस न्यूज़, अररिया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अररिया इकाई द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज 11 जनवरी को रंगोली और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विहिप के जिला मंत्री शुभम चौधरी ने जानकारी दी कि हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रभु रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ अवसर पर अररिया के काली बाजार चौक में शाम 5 बजे भव्य रंगोली और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी सनातनी परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीप अवश्य प्रज्वलित करें और इस शुभ अवसर को उत्साहपूर्वक मनाएं। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय की भागीदारी और सहयोग को लेकर भी अपील की गई है। आयोजकों ने इसे धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का एक अद्वितीय अवसर बताया।