सारस न्यूज़, अररिया।
भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार किशोरों (13-17 आयु वर्ग) में एचआईवी समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 29 नवंबर 2024 को रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम टाउन हॉल, अररिया के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन प्रखंड स्तर पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के आधार पर किया गया है।
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में एचआईवी/एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेलकूद, समसामयिक विषयों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता न केवल स्वास्थ्य और एचआईवी जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अन्य विषयों में भी छात्रों के ज्ञानवर्धन और समझ को बढ़ाने में सहायक होगी।