सारस न्यूज़, अररिया।
12 सितंबर, 2024 को जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और समय पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यपालक अभियंताओं, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा ने भाग लिया।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सरकारी विद्यालयों में चल रहे असैनिक निर्माण कार्यों जैसे अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, शौचालय, विद्यालय भवन और रसोईघर की मरम्मत, विद्यालयों के विद्युतीकरण और पेयजल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पीएचईडी की 590 योजनाओं, एलएईओ की 122 योजनाओं, लघु सिंचाई विभाग की 54 योजनाओं, जल संसाधन विभाग की 82 योजनाओं और शिक्षा विभाग की 878 योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी तय की गई। इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को उनके नियमों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इन योजनाओं के निरीक्षण के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।