Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन को लेकर अररिया में समीक्षा बैठक, जनसभा में भारी संख्या में भागीदारी का लक्ष्य।

सारस न्यूज़, अररिया।

पंचायती राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में अररिया जिला से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सांसद प्रदीप कुमार सिंह के निवास पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों से लोग सुबह 6 बजे निर्धारित वाहनों में रवाना हो जाएं, ताकि सभा स्थल पर समय से पहुंचकर प्रधानमंत्री का संबोधन सीधे सुन सकें। उन्होंने बताया कि जनता में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है और प्रधानमंत्री द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यों के प्रति लोगों में गहरी सराहना है।

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अररिया को दो रेल परियोजनाओं और कई सड़क योजनाओं की सौगात मिली है, जिनका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिले के लोगों के लिए कृतज्ञता प्रकट करने का भी समय है।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेशी यादव, मधेपुरा से पधारे नेता राजीव कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री की सभा में अररिया जिला से उल्लेखनीय उपस्थिति हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *