Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्वाचक नामावली अद्यतीकरण को लेकर अररिया में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

सारस न्यूज, अररिया।

निर्वाचक नामावली के सतत् अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के क्रम में सोमवार को विनोद सिंह गुंजियाल, भा. प्र. से. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में परमान सभागार, समाहरणालय, अररिया में बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिलांतर्गत सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित करीब 150 से अधिक बीएलओ ने भाग लिया।
सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा पौधा देकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत किया गया। साथ ही फणीश्वरनाथ रेणु जी की पुस्तक एवं स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए निर्वाचक नामावली के निर्माण में बीएलओ के कर्तव्य से जुड़ी कई अहम जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करने एवं अन्य नियम आदि से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक के क्रम में आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी, ईवीएम के एफएलसी आदि की भी समीक्षा की गई तथा जिले में गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, भा.पु.से., अपर समाहर्ता राजमोहन झा, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *