सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: बौसी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अंचल निरीक्षक महोदय ने की। इस दौरान सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अंचल निरीक्षक ने लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई हो।
समीक्षा के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।