सारस न्यूज़, अररिया।
राजद के युवा नेता सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का अररिया आगमन बुधवार 01 मई को होने जा रहा है। इसको लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया लोकसभा राजद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में राजद के प्रदेश युवा नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी (सन ऑफ मल्लाह), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी का अररिया आगमन 01 मई को होने जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा पहला विशाल जनसभा आगामी बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत पैकटोला पंचायत के फरोठा हाट मैदान व दोपहर 01:30 बजे भरगामा प्रखंड अंतर्गत वीरनगर बिसरिया के करबला मैदान में होने जा रहा है।
