• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक नाला व सड़क निर्माण कार्य का होगा आगाज़, विधायक ने अधिकारियों संग किया स्थल निरीक्षण।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज
मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत फारबिसगंज शहर के प्रमुख मार्ग – स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क और नाले के निर्माण कार्य की तैयारी जोरों पर है। इसी सिलसिले में शनिवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने बुटको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बुटको टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव भी दिए ताकि निर्माण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस दौरान बुटको टीम द्वारा सड़क की मापी (ले-आउट सर्वे) का कार्य भी पूरा किया गया। बताया गया कि इस परियोजना का ई-टेंडरिंग पहले ही हो चुका है और अब बहुत जल्द निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

विधायक मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक की सड़क व नाला का निर्माण होगा, जिसमें 22 फीट चौड़ी सड़क व नाला-से-नाला ढांचा तैयार किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में निर्माण कार्य को बड़ी मस्जिद गली से होते हुए गोलछा गली और फिर मार्केटिंग यार्ड मोड़ तक विस्तारित किया जाएगा।

इस निरीक्षण के अवसर पर विधायक केसरी के साथ नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, बुटको के उप परियोजना पदाधिकारी संजय द्विवेदी, कनीय अभियंता स्नेहा डोगरा, संवेदक शशिभूषण चंद्रा, भाजपा नेता मनोज झा, तथा जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *