Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हथियार के बल पर लूट: पुलिस ने दो घंटे में किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज: शुक्रवार रात फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग (एसएच 77) स्थित सैफगंज गिट्टी टोला के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार व्यक्ति से 22,000 रुपये नकद, मोबाइल और चेन लूट ली। हालांकि, लूट के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली।

घटना का विवरण

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी अमित कुमार अपने पुत्र के साथ बाइक से फारबिसगंज से सैफगंज जा रहे थे। जैसे ही वे गिट्टी टोला पहुंचे, तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियार दिखाकर 22,000 रुपये, मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और पास में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान भाग रहे बदमाशों में से एक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों—कमलेश बहरदार (25) और धीरज कुमार साह (21)—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कमलेश बहरदार को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया था, जबकि धीरज कुमार साह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने प्रेस वार्ता में बताया कि फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम, चेन और मोबाइल की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, सब-इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह, कुमारी बबिता, राजा बाबू पासवान, हरेंद्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

👉 पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर कसा शिकंजा, फरार आरोपी की तलाश जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *