• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में सीएसपी संचालक के कर्मी से छः लाख रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के परवाहा चौक से पहले लुटिया पुल के समीप दो बाईक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।

लूट की घटना के बाद घटना स्थल लुटिया पुल के समीप जांच में जुटी पुलिस, लगी लोगो की भीड़।

फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के परवाहा चौक से पहले लुटिया पुल के समीप मंगलार की शाम दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के कर्मी से 06 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गया। घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड के सैफगंज वार्ड संख्या 06 निवासी पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक मिंटू साह पिता दुर्गानंद साह के कर्मी सैफगंज वार्ड संख्या 02 निवासी अखिलेश कुमार ठाकुर पिता ब्रहमानंद ठाकुर मंगलवार को सैफगंज से बाइक से पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा फारबिसगंज आये और बैंक से 05 लाख 94 हजार रुपया निकासी कर राशि को बैग में रख कर मंगलवार की शाम लगभग 06 बजे अपने बाइक पर सवार हो कर सैफगंज अपने घर जा रहे थे। सीएसपी संचालक के पीड़ित कर्मी के मुताबिक वे जैसे है लुटिया पुल के समीप पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधी उनके बाइक को ओवर टेक कर रोका और हथियार सटा कर गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए राशि से भरा बैग और मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गया।

पीड़ित के मुताबिक बैग में लगभग 06 लाख रुपया और आवश्यक काजजात था। बताया जाता है कि लूट की घटना घटित होने के बाद पीड़ित ने सीएसपी संचालक मिंटू कुमार साह को इसकी जानकारी दी जिसके बाद सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। ईधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह, परवाहा कैंप प्रभारी अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, अनि संजीव कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर सीएसपी संचालक के पीड़ित कर्मी से घटित लूट की घटना के संदर्भ में जानकारी ली और घटना स्थल से आगे आबादी वाले इलाके में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गये और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया है।

क्या कहते है एसडीपीओ

इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *