Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में खाद-बीज व्यवसायी से 90 हजार की लूट, भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज के एसके रोड छुआपट्टी क्षेत्र में एक खाद-बीज व्यवसायी से 90 हजार रुपये की लूट के बाद भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस पदाधिकारी पीएसआई अमित राज और अनि गोरख कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया।

घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी, बुद्धन कुमार राय (पिता चंदेश्वरी राय), निवासी सैफगंज वार्ड संख्या 07, ने थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका “आनवी इंटरप्राइजेज” नामक खाद-बीज का व्यवसाय सैफगंज में स्थित है। बुधवार को वह खाद-बीज खरीदने के लिए फारबिसगंज आए थे और बैंक से 90 हजार रुपये निकाले थे। रुपये, चेकबुक, और बैंक का मोहर आदि थैले में रखकर वे बाइक से जा रहे थे, जब उनकी बाइक पंचर हो गई।

बाइक बनवाते समय, एक बाइक सवार अपराधी ने थैला झपट कर भागने की कोशिश की। व्यवसायी ने शोर मचाते हुए अपराधी का पीछा किया। उसी समय गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपराधी का पीछा कर उसे पकड़ लिया।

इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *