सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक घर से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया था। जिसमें प्राथमिकी में 05 लोगों को आरोपी बनाया गया था। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पति पत्नी मौका देखकर फरार हो गए थे। दोनों आरोपीयों को पूर्णिया के हरदा स्थित परिजनों के घर से गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 28/24 के तहत 05 लोगों पर मामला दर्ज था, जिसमें देशी शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे फरार दंपती मंटू सहनी पिता योगेंद्र सहनी व उसकी पत्नी मंजू देवी पति मंटू सहनी को पूर्णिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।