सारस न्यूज, अररिया।
पैदल फ्लैग मार्च में शामिल आरएस थानाध्यक्ष, एसआई सहित अन्य जवान मौजूद थे।
आगामी लोकसभा चुनाव व ईद त्योहार को लेकर आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों जवान व पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। मंगलवार की संध्या 05 बजे के बाद आरएस थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इसको लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थल पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे स्थलों का एसपी द्वारा भी लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। यह पैदल फ्लैग मार्च आरएस थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहे व मुख्य बाजार में निकाला गया है। इससे असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाए। यह पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जनता के लिए अपील है। क्षेत्रीय जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करनी की बात कही। मौके पर पैदल फ्लैग मार्च में आरएस थाना के एएसआई सहित दर्जनों जवान मौजूद थे.