महिला ट्रक चालक ने बनाया रिकॉर्ड, कोलकाता से जोगबनी होते हुए नेपाल को किया निर्यात
भारत-नेपाल सीमा स्थित आईसीपी जोगबनी सोमवार को एक अनोखे और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले के बज-बज की रहने वाली रूबिया बेगम ने ट्रक संख्या NL01G4344 को स्वयं ड्राइव करते हुए कोलकाता से जोगबनी तक का लंबा सफर तय किया और निर्यात कंटेनर लेकर यहां पहुंचीं। सभी कस्टम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह सीधे नेपाल के विराटनगर के लिए रवाना हो गईं।
आईसीपी पहुंचने पर प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उन्हें बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद हितधारकों, कर्मचारियों और अन्य ट्रक चालकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
श्री यादव ने इसे गर्व का अवसर बताते हुए कहा कि यह साबित करता है कि महिलाएं किसी भी पेशे में पीछे नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आईसीपी जोगबनी महिलाओं को परिवहन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में भी बराबरी के मौके देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
रूबिया बेगम ने परिसर में महिला कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि जोगबनी भारत-नेपाल व्यापार का प्रमुख केंद्र है, जहां से रोजाना बड़े पैमाने पर माल का आयात-निर्यात होता है। इस पहले महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन निश्चित रूप से कई अन्य महिलाओं को भी इस क्षेत्र में कदम रखने की प्रेरणा देगा।
सारस न्यूज, अररिया।
महिला ट्रक चालक ने बनाया रिकॉर्ड, कोलकाता से जोगबनी होते हुए नेपाल को किया निर्यात
भारत-नेपाल सीमा स्थित आईसीपी जोगबनी सोमवार को एक अनोखे और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले के बज-बज की रहने वाली रूबिया बेगम ने ट्रक संख्या NL01G4344 को स्वयं ड्राइव करते हुए कोलकाता से जोगबनी तक का लंबा सफर तय किया और निर्यात कंटेनर लेकर यहां पहुंचीं। सभी कस्टम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह सीधे नेपाल के विराटनगर के लिए रवाना हो गईं।
आईसीपी पहुंचने पर प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उन्हें बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद हितधारकों, कर्मचारियों और अन्य ट्रक चालकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
श्री यादव ने इसे गर्व का अवसर बताते हुए कहा कि यह साबित करता है कि महिलाएं किसी भी पेशे में पीछे नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आईसीपी जोगबनी महिलाओं को परिवहन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में भी बराबरी के मौके देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
रूबिया बेगम ने परिसर में महिला कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि जोगबनी भारत-नेपाल व्यापार का प्रमुख केंद्र है, जहां से रोजाना बड़े पैमाने पर माल का आयात-निर्यात होता है। इस पहले महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन निश्चित रूप से कई अन्य महिलाओं को भी इस क्षेत्र में कदम रखने की प्रेरणा देगा।
Leave a Reply