–बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में जिला क्रिकेट संघ करेगा आयोजन।
सारस न्यूज, अररिया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के निर्देशन में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा ‘ग्रामीण प्रीमियर लीग’ (GPL) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य के ग्रामीण अंचलों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने का एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लीग के मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम एवं एडीसीए अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास उर्फ बासु दा ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में पूर्णतः BCA के नियमों के अनुसार संचालित होगा।
रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निःशुल्क है, और इच्छुक 14 से 23 वर्ष के ग्रामीण खिलाड़ी निम्न लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:
👉 https://forms.gle/Vt2sLmE43FFie1KYA
(आवेदन की अंतिम तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हर जिले के फाइनल मैच में BCA अधिकारियों के साथ एक सेलिब्रिटी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कैंप एवं चयनकर्ताओं के समक्ष खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा।
संघ का उद्देश्य न केवल क्रिकेट प्रतिभा को तराशना है, बल्कि बिहार में खेल क्रांति लाने के उद्देश्य से गांव-गांव तक क्रिकेट को ले जाना है।
मौके पर BCA पदाधिकारी ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, सुनील कुमार, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, सत्येन शरन, परवेज आलम, दिलीप झा और अंपायर तनवीर आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।