Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल पुनः सुर्खियों में, ब्लड जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन ने की रुपए की मांग।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया सदर अस्पताल आए दिन किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रहा है। इसी दरम्यान मंगलवार को सदर अस्पताल में ब्लड जांच कराने पहुंची दर्जनों महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। उपस्थित महिला मरीजों का आरोप रहा कि अस्पताल परिसर के अस्पताल के भवन में स्थित ब्लड जांच केंद्र में कार्यरत कर्मी द्वारा जांच के नाम पर रुपए की मांग को गई है। रुपए देने से मना करने पर जांच केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन विजय कुमार द्वारा मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। वहीं हो हंगामा होता देख लैब टेक्नीशियन विजय कुमार ने जांच केंद्र के दरवाजे पर ताला लगाकर स्वयं केंद्र से खिसकने में अपनी भलाई समझी। इसके बाद उपस्थित महिलाओं में किस्मत खवासपुर पंचायत निवासी असमीना बेगम पति मुर्शिद आलम ने अपनी लिखित शिकायत अस्पताल प्रबंधक को सौंपा। दिए गए आवेदन में मरीज असमीना के पति मुर्शिद आलम ने बताया कि वे अपनी पत्नी को सदर अस्पताल इलाज कराने लाए थे। जहां मौजूद चिकित्सक ने उनकी पत्नी के खून की जांच लिखी। जांच कराने जाने पर जांच केंद्र में पहले से अन्य महिला मरीज भी पहले से मौजूद थी। इसी क्रम में लैब टेक्नीशियन विजय द्वारा ब्लड जांच के नाम पर रुपए की मांग की जा रही थी। जिसका विरोध करने पर उसके उनकी पत्नी व अन्य मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा। इसके बाद लैब टेक्नीशियन जांच केंद्र बंद कर गायब हो गया। इस संबंध में जानकारी लेने पर सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि ब्लड जांच केंद्र उनके अंतर्गत नहीं आता है। यह जांच केंद्र एड्स विभाग के अंतर्गत आता है। फिर भी अस्पताल भवन में जांच केंद्र होने के कारण अपने विभाग के द्वारा लैब टेक्नीशियन से पत्र के द्वारा जांच तलब किया गया है। स्पष्टीकरण आने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *