सारस न्यूज़, अररिया।
सद्भावना मंच के सदस्य काली मंदिर के साधक नानू बाबा से मिलते हुए।
दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सद्भावना मंच, युवा सद्भावना मंच, और छांव फाउंडेशन ने दशहरा पर्व पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। सद्भावना मंच के सदस्यों ने पूजा पंडालों में जाकर सभी पूजा समितियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। सद्भावना मंच और अन्य मंचों के सदस्यों ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों को एक-दूसरे को माला पहनाकर हौसला अफजाई की और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

इस अवसर पर सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. श्यामलाल यादव, सचिव मो. मोहसिन, सदस्यों सत्येंद्र नाथ शरण, रही अहमद, छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक दास, युवा सद्भावना मंच से अफ्फान कामिल, जाहिद अनवर, तौशिफ अनवर, आमिर रेजा, रजी अनवर, तारिक अनवर, जिब्रान अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
