• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बैंक लूट मामले में सहरसा पुलिस ने चौथे अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में।

सारस न्यूज, अररिया।

जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड के एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सहरसा जिला अंतर्गत सौर बाजार थाना क्षेत्र मथुरा निवासी प्रेमराज उर्फ सांठी पिता लक्ष्मण यादव बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी प्रेमराज उर्फ सांठी के घर से ही पुलिस ने एक्सिस बैंक लूट कांड में प्रयुक्त एफजेड बाइक बरामद किया है। पुलिस छापेमारी के दौरान प्रेमराज फरार मौका देखकर फरार होने में सफल रहा था व पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था। मालूम हो कि अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का आरोपी प्रेमराज के विरुद्ध सहरसा के सौर बाजार थाना में भी लूट का मामला पूर्व से दर्ज है। अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी प्रेमराज उर्फ सांठी स्वयं को सहरसा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा था। इसी दौरान सौर बाजार थाना पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से धर दबोचा व सौर बाजार थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में गिरफ्तार अपराधी को सहरसा के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अररिया पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रेमराज उर्फ सांठी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष सह पुनि निर्मल कुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रेमराज उर्फ सांठी के खिलाफ सौर बाजार थाना में भी लूट का मामला दर्ज है। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद सौर बाजार पुलिस ने प्रेमराज को स्थानीय न्यायालय में पेश किया। इसके बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अररिया पुलिस का प्रेमराज को रिमांड पर लेने की कोशिश जारी है।प्रेमराज की गिरफ्तारी से पहले लूटकांड में शामिल अन्य तीन बदमाश सहित एक लाइनर पुलिस के गिरफ्तार में है। मालूम हो कि एक्सिस बैंक लूट कांड का लाइनर बैंक का ही सहरसा निवासी एरिया मैनेजर शांतनु सिंह व अन्य दो अपराधी को सहरसा पुलिस के सहयोग से दो दिन पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बैंक से लूटी गई करीब 07 लाख रुपए, हथियार, मोबाइल, बाइक व अन्य सामग्री भी बरामद किया था। लूट की राशि से खरीदा गया एक आइफोन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया था। दो दिन पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों में सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना निवासी मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा वार्ड संख्या 04 निवासी अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक के एसिस्टेंट फील्ड ऑफिसर सह सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 निवासी शांतनु सिंह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *