सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार का पर्व विशेष इसलिए भी है क्योंकि 29 साल बाद समसप्तक योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. शिवादित्य पांडे के अनुसार, मकर राशि के स्वामी शनि और सूर्य के बीच यह दुर्लभ योग बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन शनि मीन राशि में और सूर्य कर्क राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही आयुष्मान, स्थिर, सौभाग्य, बुधादित्य, हर्ष विपरीत राज, शकट, पाराशरी राज, विमल विपरीत राज और धन योग जैसे 10 फलदायी योग भी बन रहे हैं, जो पर्व की शुभता को और बढ़ा देंगे।
विशेष बात यह है कि 7 साल बाद रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे बहनें पूरे दिन अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी। भद्रा का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 1:41 बजे से होगा और रात 1:32 बजे तक रहेगा। पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त दोपहर 1:42 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1:23 बजे तक चलेगी। उदया तिथि के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा और इस दिन न भद्रा का असर होगा, न ही पंचक कोई बाधा डालेगा।
राखी बांधने के शुभ मुहूर्त:
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:29 से 6:05 बजे तक
- सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह 6:06 से 8:20 बजे तक
- विजय मुहूर्त: सुबह 10:47 से 11:58 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:59 से 12:53 बजे तक
शहर से लेकर गांवों तक के बाजारों में इस अवसर को लेकर खासा उत्साह है और राखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वर्षों बाद आया यह शुभ संयोग रक्षाबंधन और श्रावणी उपाकर्म दोनों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है।