Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में स्काउट-गाइड ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

सारस न्यूज़, अररिया।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार शाम बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, अररिया के तत्वावधान में एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

यह कैंडल मार्च संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में राजेंद्र चौक, फारबिसगंज से प्रारंभ होकर एसके रोड, छुआपट्टी रोड, सदर रोड सहित शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेशन चौक पर संपन्न हुआ।

स्टेशन चौक पर स्काउट, गाइड और उपस्थित नागरिकों ने आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैजनाथ प्रसाद ने इस अवसर पर बताया कि,

“आज पूरे भारतवर्ष में जिला, अनुमंडल, प्रखंड और राज्य स्तर पर भारत स्काउट और गाइड संगठन द्वारा कैंडल मार्च निकाले गए हैं। देशभर के स्काउट, गाइड, रोवर-रेंजर और संगठन के सभी पदाधिकारियों ने इस भीषण नरसंहार पर शोक व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।”

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से शामिल रहे:

  • श्रीकुमार ठाकुर (जिला आयुक्त, स्काउट वयस्क संसाधन)
  • युवराज पासवान (जिला सचिव)
  • राशिद जुनैद (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित)
  • स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम, मो. सबदुल, अंश कुमार, विशाल कुमार, मो. कबीर, मिथिलेश कुमार, अंकित कुमार, सरफराज, पवन कुमार, अजय कुमार, शिवम कुमार, ज्योति कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, साक्षी, गीता कुमारी, रिया कुमारी
    सहित दर्जनों स्काउट और गाइड सदस्यों ने अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए शांति और एकता का संदेश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *