Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्काउट एंड गाइड ने समारोहपूर्वक मनाई गांधी जयंती, चलाया स्वच्छता अभियान।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, जिला अररिया के तत्वाधान में स्थानीय शिक्षण संस्थान प्लस टू ली अकादमी के खेल मैदान में स्थित स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद और उपस्थित स्काउट गाइड द्वारा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें सलामी दी गई। इस मौके पर स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के बाहरी परिसर में फैले कूड़ा-कचरे की सफाई की और “स्वच्छ भारत, सुंदर भारत” का नारा दिया।

जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। बापू ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व को दिया। उनका सपना था स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, जिसे प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हमें सभी को इस अभियान में सहयोग कर भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

गांधी जी पर आधारित एक प्रसिद्ध नारा “दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग, बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल” भी याद दिलाया गया।

इस अवसर पर स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम के साथ राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट मो. सब्दुल, प्रेम कुमार, अंश कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल कुमार, रवि कुमार, आदित्य, गाइड सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, मौसम, माही पांडे, रिया, कुसुम, प्रियंका समेत अन्य स्काउट गाइड उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *