Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं पुण्यतिथि के अवसर पर टाउन हॉल, अररिया में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री नितेश कुमार पाठक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री सान्याल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री गोविंद कुमार, और सीडीपीओ जोकीहाट श्री राजा अहमद खान सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों और अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों और अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्य वक्ताओं के विचार संगोष्ठी में चार प्रमुख वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें महिला कॉलेज, अररिया के पूर्व प्राचार्य प्रो. वासुकी नाथ झा, एम.जी.एस. हाई स्कूल, अररिया के पूर्व प्राचार्य श्री बसंत कुमार राय, समवदिया पत्रिका के संपादक श्री मागन मिश्रा, और फारबिसगंज के शिक्षाविद श्री हर्ष नारायण दास शामिल थे।

संगोष्ठी के दौरान दर्शकों में से भी कुछ वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इनमें गर्ल्स हाई स्कूल, अररिया के प्रधानाध्यापक डॉ. योगेश झा, श्री संतोष कुमार ठाकुर, और श्री आफताब प्रमुख थे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और आदर्शों को समाज में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम संचालन और उपस्थिति कार्यक्रम का संचालन श्री मुशीर आलम ने कुशलता से किया। इस अवसर पर श्री आकाश राज, श्री दानिश रजा, श्री अमर आनंद, श्री विवेक कुमार सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेवी, और अररिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षक और टोला सेवक भी उपस्थित थे।

यह संगोष्ठी अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और योगदानों को याद करने और उनके आदर्शों को समाज में प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक मंच साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *