Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फोरलेन पर रामपुर ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद होने से मची सनसनी।

सारस न्यूज, अररिया।

फारबिसगंज–नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच-27 फोरलेन के रामपुर ओवर ब्रिज से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ी से शनिवार को फारबिसगंज पुलिस ने लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। सड़क के किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई। बरामद युवक के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर में फोरलेन पर रामपुर ओवर ब्रिज से कुछ दूर आगे सड़क किनारे झाड़ी के समीप पड़े एक अज्ञात युवक के शव को देखकर लोगों ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, एएसआई अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और झाड़ी के समीप पड़े शव का निरीक्षण किया व विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गए।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि शव पैंट-शर्ट पहने हुए एक युवक का है। युवक के बाल लंबे हैं और कमर में गमछा बंधा हुआ था। कमर के पास जख्म हैं, जिससे कपड़े खून से सने हुए हैं। युवक के मुंह से कुछ अवशेष भी निकल रहा था।

अज्ञात शव को देखने के लिए जुटी भीड़ में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फोरलेन पर रामपुर ओवर ब्रिज के समीप सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *