सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया, गोढ़ी चौक (एनएच 57):
नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक भयानक हादसा सामने आया। एक चलती ऑटो में अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे ऑटो से कूदकर भागने लगे। इसी बीच फारबिसगंज की ओर से आ रही शाही तिरुपति ट्रैवल्स की बस, जो किशनगंज जा रही थी, ने ऑटो से उतरकर भाग रही महिला और उसके डेढ़ से दो साल के बच्चे को जबरदस्त ठोकर मार दी।
घायलों की हालत गंभीर
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके गोद में बैठे छोटे बच्चे की जान बच गई क्योंकि वह ठोकर लगने के बाद दूर गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला आसपास की ही निवासी है और गोढ़ी चौक से नहर की तरफ जाने वाली सड़क के पास रहती है।
ऑटो चालक ने किया महिला को अस्पताल ले जाना
घटना के बाद ऑटो चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। वहीं, शाही तिरुपति ट्रैवल्स की बस चालक बस को कुछ दूरी आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा करके फरार हो गया।
स्थानीय लोग और यात्री परेशान
स्थानीय लोग और हादसे के गवाह बताते हैं कि महिला की स्थिति गंभीर है। वहीं, बस चालक के फरार होने से बस में सवार यात्री भी काफी बेहाल नजर आए। वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस या ऑटो की खोज में इधर-उधर भटकते दिखे।
पुलिस की सुस्त प्रतिक्रिया
काफी समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई, जिससे इलाके में असुरक्षा और बढ़ गई। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सुस्ती पर चिंता जताई है।