Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काली मंदिर में शक्ति कलश रथ का भव्य स्वागत, साधक नानू बाबा ने की आरती।

महाखड़गेश्वरी मां काली मंदिर में शक्ति कलश यात्रा का भव्य स्वागत

सारस न्यूज़, अररिया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रही अखिल विश्व जन जागरण रथ यात्रा के तहत रविवार को शक्ति कलश रथ अररिया जिले की पावन भूमि पर पहुंचा। इस अवसर पर महाखड़़गेश्वरी मां काली मंदिर प्रांगण में पुष्पवर्षा के साथ रथ का भव्य स्वागत किया गया।

काली माता के साधक नानू बाबा ने शक्ति कलश रथ का आरती वंदन कर श्रद्धा प्रकट की। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। शक्ति कलश यात्रा के इस पड़ाव पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में जिला गायत्री परिवार के सदस्य विनोद पांडे, प्रज्ञानंद जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम चौधरी, गायत्री परिवार के प्रवक्ता ओमप्रकाश सोनू, गंगा ऋषि देव, भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता ठाकुर सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। श्रद्धालुओं में अवनीश मिश्रा, सूरज शर्मा, आरती शर्मा, ट्विंकल कुमारी, बेबी कुमारी, संजना कुमारी, सतीश कुमार और ज्योति कुमारी भी शामिल रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित इस शक्ति कलश यात्रा का उद्देश्य समाज में जन-जागरण और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। इस यात्रा के दौरान देशभर में विभिन्न पवित्र स्थलों पर शक्ति कलश रथ का आगमन हो रहा है, जो श्रद्धालुओं को प्रेरणा और जागरूकता का संदेश दे रहा है।

काली मंदिर में शक्ति कलश रथ के स्वागत और आरती वंदन के इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, बल्कि यह कार्यक्रम जनजागरण के उद्देश्य को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *