• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मानवता शर्मसार: बाइक चोर युवक की बेरहमी से पिटाई, अमानवीय कृत्य, दो व्यक्ति गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना में गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम

नगर थाना क्षेत्र के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप रविवार, 25 अगस्त को एक रिटायर्ड फौजी और कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। इसके बाद युवक को हाथ बांधकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। शाम तक नगर थाना में किसी भी तरह का आवेदन न मिलने पर उक्त युवक को बरी कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा गया युवक बाइक चोरी कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाइक मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद, पकड़े गए युवक, जो सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी मो. अमानुतल्ला उर्फ लड्डू (पिता स्व. फारुक) है, के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद, रविवार को शाम 4 बजे के करीब नगर थाना पुलिस के हवाले युवक को बिना किसी आवेदन के सौंप दिया गया। नगर थाना पुलिस के अनुसार, किसी भी तरह का आवेदन न मिलने पर उक्त युवक को छोड़ दिया गया।

सोमवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोमवार की शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है। यह वीडियो पटना मुख्यालय से लेकर जिला एसपी तक पहुंच गया। इस पर एसपी अमित रंजन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाए जा रहे अमानवीय कृत्य के एक आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के दोनों हाथों को मोटे रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग में मिर्च जैसा पदार्थ डालने का अमानवीय कृत्य किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तकनीकी शाखा द्वारा वीडियो के सत्यापन के बाद यह घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर की पाई गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अररिया थाना कांड संख्या 451/24 के तहत 27 अगस्त, मंगलवार को धारा 109/117 (4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही, घटना में शामिल एक आरोपी, इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो. शफात नियाजी (55) पिता अब्दुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की देर शाम, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

मुख्य आरोपी में रिटायर्ड फौजी सहित एक अन्य गिरफ्तार

मंगलवार की देर शाम, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नगर थाना कांड संख्या 451/24 के तहत मामला दर्ज किया। मामले में मुख्य आरोपी रिटायर्ड फौजी मो. शफात नियाजी और भगत टोला निवासी रवि साह उर्फ विकास साह (28) पिता दिनेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

पीड़ित युवक बाइक चोरी मामले में हो चुका है गिरफ्तार

अमानवीय कृत्य का शिकार युवक, मो. अमानुतल्ला उर्फ लड्डू, पहले भी बाइक चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वह सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी है। पिछले साल, नगर थाना कांड संख्या 1073/23 में बाइक चोरी मामले में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *