प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज के प्लस टू ली अकादमी रोड निवासी शिवम सोनी को बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया और अभिनेत्री ईशा कोपिकर द्वारा दिल्ली में “एक्सलेंसी आइकॉनिक अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
वेडिंग फिल्म निर्माण में ऐतिहासिक उपलब्धि
शिवम सोनी के नेतृत्व में “भारत स्टूडियो” ने वर्ष 2024 में 145 शादियों में वेडिंग फिल्म निर्माण कर देश की नंबर वन वेडिंग फिल्म कंपनी बनने का गौरव प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित भव्य समारोह में यह सम्मान दिया गया।
शिवम की सफलता की कहानी
शिवम ने बताया कि बचपन से ही उन्हें फोटोग्राफी में रुचि थी। परिवार, विशेष रूप से उनके पिता सुमन सोनी ने उनका पूरा सहयोग किया। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने वेडिंग फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ।
शुभकामनाओं का तांता
शिवम की इस उपलब्धि पर शहरवासियों और व्यवसायिक जगत के लोगों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में निशांत गोयल, संजीव पोद्दार, मनोज सिंह, अभिषेक चौरसिया, कुलदीप अग्रवाल, राहुल ठाकुर, वसंत भगत, आदित्य भगत, राहुल मिश्रा, अंकित अग्रवाल, मिर्जा गालिब सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।
शिवम की यह उपलब्धि न केवल फारबिसगंज बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। 🎥🏆