• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला सिपाही से अश्लील हरकतें, जान से मारने की कोशिश: आधा दर्जन युवकों ने किया हमला, थार गाड़ी से पीछा कर कुचलने की कोशिश।

सारस न्यूज़, अररिया।


रविवार देर शाम अररिया जिले में तैनात एक महिला सिपाही के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ड्यूटी समाप्त कर पुलिस केंद्र लौट रहीं सिपाही के साथ आधा दर्जन युवकों ने न केवल अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकतें कीं, बल्कि स्कूटी से पीछा कर थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया।

घटना का पूरा विवरण:
महिला सिपाही ने बताया कि वह जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार ड्यूटी के बाद स्कूटी से पुलिस केंद्र लौट रही थीं। रात करीब 10:15 बजे, अररिया बस स्टैंड के पास ठेले से सामान लेते वक्त एक बिना नंबर की काली थार गाड़ी में सवार 5-6 अज्ञात युवक अचानक पास आ गए। उन्होंने लगातार अश्लील टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और गाड़ी में बैठने का दबाव बनाने लगे।
थार में बैठे दो-तीन युवक तो इतने बेलगाम थे कि उन्होंने अपनी शर्ट तक नहीं पहन रखी थी और विंडो से बाहर निकलकर अश्लील इशारे करने लगे।

महिला सिपाही ने डर के मारे तुरंत स्कूटी से पुलिस केंद्र की ओर भागना शुरू किया, लेकिन युवकों ने थार गाड़ी से उसका पीछा किया और उसे कुचलने की कोशिश की। किसी तरह महिला सिपाही पुलिस केंद्र पहुंचीं और तुरंत वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी।

तेजी से हरकत में आई पुलिस:
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। वरीय अधिकारी साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना के निर्देश पर शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसी दौरान महिला सिपाही ने देखा कि वही थार गाड़ी एबीसी नहर पुल के पास खड़ी है और युवक भी वहीं मौजूद हैं।
तीन से चार गश्ती वाहन मौके पर भेजे गए और संदिग्ध थार गाड़ी को कब्जे में लेकर नगर थाना लाया गया। महिला सिपाही के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 213/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

स्थानीय जनता में गुस्सा:
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब पुलिस कर्मी ही सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षित हैं, तो आम नागरिक और खासकर महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी?

एसपी का संज्ञान:
एसपी अंजनी कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला सिपाही के साथ हुई यह घटना पुलिस बल की गरिमा पर हमला है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *