जिला मुख्यालय स्थित गिरिहिंडा शोरूम सह टीवीएस शोरूम में उसके मैनेजर पर लाखों रुपए की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर शोरूम के मालिक ने नगर थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई है। वहीं अपने मैनेजर को 02 दिन के भीतर राशि जमा करने या सभी रुपए का बही खाता अनुसार हिसाब देने को कहा है। इस मामले में जब शोरूम के मालिक राजेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने नगर थाना में लिखित सूचना देने की बात बताई है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 से 20 दिन पहले से यह मामला प्रकाश में आया है। जिसमें टीवीएस शोरूम के मैनेजर रवि कुमार दुबे ने हिसाब में आनाकानी करने पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 40 लाख रुपए के हिसाब देने में मैनेजर आनाकानी कर रहा था। साथ ही टीवीएस शोरूम से करीब 26 मोटरसाइकल को बिना रजिस्ट्रेशन और बिना कागजी कार्रवाई के उन्होंने बेच दिया है। बीते 03 महीने पहले शोरूम के मालिक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिस कारण से वह बेड रेस्ट में थे। उन्होंने बताया कि इसी दरम्यान मैनेजर रवि कुमार दुबे ने यह कारनामा किया है। जिसमें अब स्वस्थ होने पर जब मैनेजर से बेचे गए 26 टीवीएस मोटरसाइकल के साथ उसके रुपए और करीब 40 लाख रुपए का हिसाब मांगा जा रहा है तो वह टालमटोल में लगे हैं। जिसमें नगर थाना को उनके कृत्य पर लिखित सूचना दी गई है। मैनेजर से पूछा गया है कि शोरूम से बिना रजिस्ट्रेशन कस्टमर को 26 मोटरसाइकल किस हिसाब से दे दिया गया है। यदि कल उन मोटरसाइकल से कोई क्राइम या कोई अनहोनी हो जाती है तो यह क्लेम किसके सर आएगा। साथ ही सारे रुपए का ब्यौरा देने के लिए मैनेजर को 02 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। शोरूम मालिक राजेश गुप्ता ने आगे बताया कि हिसाब सही नहीं देने पर मैनेजर रवि पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इधर शोरूम मालिक ने बताया है कि तत्काल के लिए शोरूम को बंद रखा जा रहा है।
सारस न्यूज, अररिया।
जिला मुख्यालय स्थित गिरिहिंडा शोरूम सह टीवीएस शोरूम में उसके मैनेजर पर लाखों रुपए की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर शोरूम के मालिक ने नगर थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई है। वहीं अपने मैनेजर को 02 दिन के भीतर राशि जमा करने या सभी रुपए का बही खाता अनुसार हिसाब देने को कहा है। इस मामले में जब शोरूम के मालिक राजेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने नगर थाना में लिखित सूचना देने की बात बताई है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 से 20 दिन पहले से यह मामला प्रकाश में आया है। जिसमें टीवीएस शोरूम के मैनेजर रवि कुमार दुबे ने हिसाब में आनाकानी करने पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 40 लाख रुपए के हिसाब देने में मैनेजर आनाकानी कर रहा था। साथ ही टीवीएस शोरूम से करीब 26 मोटरसाइकल को बिना रजिस्ट्रेशन और बिना कागजी कार्रवाई के उन्होंने बेच दिया है। बीते 03 महीने पहले शोरूम के मालिक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिस कारण से वह बेड रेस्ट में थे। उन्होंने बताया कि इसी दरम्यान मैनेजर रवि कुमार दुबे ने यह कारनामा किया है। जिसमें अब स्वस्थ होने पर जब मैनेजर से बेचे गए 26 टीवीएस मोटरसाइकल के साथ उसके रुपए और करीब 40 लाख रुपए का हिसाब मांगा जा रहा है तो वह टालमटोल में लगे हैं। जिसमें नगर थाना को उनके कृत्य पर लिखित सूचना दी गई है। मैनेजर से पूछा गया है कि शोरूम से बिना रजिस्ट्रेशन कस्टमर को 26 मोटरसाइकल किस हिसाब से दे दिया गया है। यदि कल उन मोटरसाइकल से कोई क्राइम या कोई अनहोनी हो जाती है तो यह क्लेम किसके सर आएगा। साथ ही सारे रुपए का ब्यौरा देने के लिए मैनेजर को 02 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। शोरूम मालिक राजेश गुप्ता ने आगे बताया कि हिसाब सही नहीं देने पर मैनेजर रवि पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इधर शोरूम मालिक ने बताया है कि तत्काल के लिए शोरूम को बंद रखा जा रहा है।
Leave a Reply